हर लड़की अपने माता पिता के घर एक राजकुमारी की तरह रहती है लेकिन जब लकड़ी की शादी होती है तो लड़की को ससुराल जाना पड़ता है और ससुराल में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करनी पड़ती है | कुछ लोगो का मानना है की बहु, बेटी कभी नहीं हो सकती मगर कुछ लोग ऐसा भी मानते है की अगर लड़की चाहे तो वो अपने ससुराल में एक बेटी की तरह रह सकती है बस उसे ये 4 काम अच्छे से करने होंगे | इन कार्यो को करने के बाद कोई भी बहु अपने ससुराल में बेटी की तरह रह सकती है | वो 4 कार्य कौन कौन से है आइये जानते है उनके बारें में...
1 . बड़ो का आदर सम्मान
घर के बूढ़े बड़े इंसान सिर्फ इज्जत के भूंखे होतें है जो व्यक्ति उनको मान सम्मान देता है | अच्छे से बात करता है ये लोग उनके फैन हो जातें है और उस इंसान को अपनी फलको पर बिठाकर रखते है | यदि कोई बहु चाहती है की वो ससुराल में बेटी बनकर रहे | सभी घर के बड़े बुजुर्ग उसे अपनी बेटी के समान समझे तो उसे घर के बड़े बुजुर्गो को मान सम्मान देना चाहिए | तभी आप उनकी नजर में एक अच्छी छवि बना पाओगी |
2 . केयरिंग करना
जब कभी भी घर में माता पिता बीमार पड़ते है तो घर की बेटियाँ उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है उनकी सेवा करती है वैसा ही आपको अपने ससुराल में करना है | जब भी कभी आपके सास ससुर बीमार पड़े तो आप उनकी सेवा अपने माता पिता के समान ही करें | उनकी देखभाल, खाना पीना और दवाई गोली का अच्छे से ख्याल रखें | कभी कभी घर का बेटा बिजी होने के कारण अपने माता पिता की सेवा नहीं कर पाता है ऐसे में आपको अपने सास ससुर का ख्याल रखना है फिर देखना आपके सास ससुर आपको अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार देंगे |
3 . मतभेदों को शांति के साथ सुलझाना
कई बार ऐसा होता है आपके और आपके सास ससुर में उम्र का अंतर अधिक होने के कारण कई बार वैचारिक मतभेद हो जाते है | यदि किसी मुद्दे के ऊपर आपकी सहमति न बन पाए और आप अपना मत रखना चाहते है तो आप शान्ति से लॉजिक के साथ अपनी बातो को उनके सामने रखें या आप अपने पति के द्वारा अपनी बात को उनके सामने रख सकती है | इससे ये होगा की आप किसी के सामने भी नहीं आएँगी और आपकी बात भी रख ली जाएगी |
4 . परिवार का साथ दें
आजकल अक्सर ऐसा देखा जाता है जैसे ही घर में नई बहु आती है तो घर का बंटवारा हो जाता है | सभी लोग अलग अलग रहना पसंद करते है | माता पिता हमेशा सभी के साथ रहना पसंद करते है | यदि आपको घर में बेटी के सामान रहना है तो परिवार को तोड़ने की कोशिश न करें और हमेशा परिवार को जोड़कर चलें | आपको हमेशा परिवार के साथ मिलझुलकर चलना है | यदि आप ऐसा करते है तो आप अपने सास ससुर की नजरो में उनकी खुद की बेटी से बढ़कर आपको प्यार देंगे और आप हमेशा अपने सास ससुर की आँखों का तारा बनकर रहेंगी |